प्रधान मुख्य संरक्षा आयुक्त ने अत्याधुनिक ‘आरबीएमवी’ मशीनों का किया निरीक्षण
प्रयागराज, 02 जुलाई (हि.स.)। प्रधान मुख्य संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल जनक कुमार गर्ग ने बुधवार को अत्याधुनिक ‘आरबीएमवी’ मशीन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा आयुक्त ने मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं
निरीक्षण करते


प्रयागराज, 02 जुलाई (हि.स.)। प्रधान मुख्य संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल जनक कुमार गर्ग ने बुधवार को अत्याधुनिक ‘आरबीएमवी’ मशीन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा आयुक्त ने मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं आरडीएसओ अधिकारियों के साथ आरबीएमवी मशीनों की तकनीकी बारीकियों के विषय पर चर्चा की तथा इन मशीनों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा, नवीन प्रकाश, उप मुख्य यातायात प्रबन्धक कानपुर, आशुतोष सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मेक इन इंडिया के अंतर्गत फूलटास इंडिया, हरिद्वार द्वारा निर्मित ‘आरबीएमवी 2401’ मशीन एवं सैन इन्जीनियरिंग एण्ड लोकोमोटिव लिमिटेड बैंगलोर द्वारा निर्मित ‘आरबीएमवी 001’ मशीन का गहन निरीक्षण किया गया। इन मशीनों का लोको लाइन, कानपुर से रुमा स्टेशन के मध्य 100 किमी/घंटा की गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल रन भी किया गया।

पीआरओ ने बताया कि दो मशीनें रेलपथ के नियमित अनुरक्षण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। साथ ही रेल फ्लाई ओवर एवं रोड ओवर ब्रिजों के निचले हिस्सों के बेहतर अनुरक्षण में भी सहायक होगा। इन मशीनों से समय व मैनपावर की बचत होगी। इन मशीनों के उपयोग से रेलवे की कार्यप्रगति को नई दिशा मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र