Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
टिफिन लौटाने जा रहे बच्चे की मौत , चालक फरार
औरैया, 02 जुलाई (हि. स.)। फफूंद थाना क्षेत्र के काकोर मार्ग पर स्थित ग्राम माखनपुर में अपने बाबा को खाना देकर साइकिल से वापस घर लौट रहे एक किशोर को सामने से तेज गति से आई आम्रपाली बस ने टक्कर मार कर रौंद दिया। जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साइकिल पर सवार दूसरा किशोर दूर जाकर गिरने से बाल बाल बच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने ककोर फफूंद मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे लगभग डेढ़ घंटे बाद एसडीएम और सहार थाना अध्यक्ष के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फफूंद थाना क्षेत्र के ककोर मार्ग पर स्थित गांव माखनपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार राजपूत मजदूरी करके परिवार का भरन पोषण करता है।बुधवार को वह अपने परिवार के पालन पोषण के लिए मजदूरी करने गया था। दोपहर लगभग ढाई बजे उसका तेरह वर्षीय छोटा पुत्र रोहित गांव के बाहर ककोर मार्ग पर स्थित अपने बाबा प्रताप सिंह और दादी पान कुमारी को खाना देने के लिए गांव निवासी एक किशोर गुलशन के साथ साइकिल से गया था। खाना देकर वह जैसे ही गांव के लिए चला तभी फफूंद की ओर से तेज रफ्तार से आ रही दिल्ली जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा पीछे बैठा किशोर गुलशन टक्कर लगने से खेतों में जा गिरा और वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद चालक बस समेत भाग निकला और दिबियापुर रोड पर एक ढाबे के पास बस छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी होते ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और ककोर फफूंद मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची फफूंद पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन माहौल शांत नहीं हुआ। ग्रामीण उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। माहौल खराब देख कई थानों की फोर्स पहुंच गई लेकिन ग्रामीण शांत नहीं हुए, बाद में सहार थाना अध्यक्ष पंकज मिश्रा और एसडीएम सदर राकेश सिंह ने कार्यवाही और मुआवजा का भरोसा देकर लोगों को शांत किया। मृतक के स्वजनों ने सहार थानाध्यक्ष के आश्वाशन पर जाम खोल दिया, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव काे भेजा। मृतक का बड़ा भाई सुमित और मां फूलनदेवी आदि परिजन रो रोकर बेहाल हैं। एसडीएम सदर राकेश सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार