मारपीट में बेटे की मौत पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
--छह दिन पहले पिता ने ईट से बेटे का कुचला था चेहरा हमीरपुर 02 जुलाई (हि.स.)। बुधवार को कुरारा थाना क्षेत्र के बचरौली गांव निवासी युवक की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। मृतक के पिता के खिलाफ पुत्र के साथ जानलेवा हमला कर मारपीट करने का मुकदमा दर्
मारपीट में बेटे की मौत पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज


--छह दिन पहले पिता ने ईट से बेटे का कुचला था चेहरा

हमीरपुर 02 जुलाई (हि.स.)। बुधवार को कुरारा थाना क्षेत्र के बचरौली गांव निवासी युवक की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। मृतक के पिता के खिलाफ पुत्र के साथ जानलेवा हमला कर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज है।

क्षेत्र के बचरौली गांव निवासी विक्रम सिंह को छह दिन पहले उसके पिता चंद्रभान सिंह ने ईंट से हमला कर घायल कर दिया था। इसकी तहरीर घायल की पत्नी कामिनी सिंह पत्नी विक्रम सिंह ने ससुर के खिलाफ थाने में दी थी। इसके बाद घायल को लेकर कुरारा सीएचसी लेकर आए थे। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया था। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से कानपुर रिफर किया गया। इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई है।

घटना का कारण पिता पुत्र के बीच दो दिन पहले मारपीट हुई थी। तब पिता चंद्रभान सिंह ने ईंट से चेहरा कुचल दिया था। कानपुर में पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया है। कुरारा थाना प्रभारी नंदलाल ने बुधवार को बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज है। आरोपी की तलाश कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा