रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना: श्रीनगर डैम से मिली एक और लापता महिला की लाश, मृतकों की संख्या सात
देहरादून, 2 जुलाई (हि.स.)। रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में 26 जून को हुई बस दुर्घटना में लापता चल रहे यात्रियों में से एक का शव आज कीर्तिनगर स्थित श्रीनगर डैम से बरामद हुआ है। शव की पहचान 24 वर्षीय मयूरी सोनी, निवासी सूरत, गुजरात के रूप में हुई है।
रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना: श्रीनगर डैम से मिली एक और लापता महिला की लाश, मृतकों की संख्या सात


देहरादून, 2 जुलाई (हि.स.)। रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में 26 जून को हुई बस दुर्घटना में लापता चल रहे यात्रियों में से एक का शव आज कीर्तिनगर स्थित श्रीनगर डैम से बरामद हुआ है। शव की पहचान 24 वर्षीय मयूरी सोनी, निवासी सूरत, गुजरात के रूप में हुई है।

इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जबकि अब भी पांच लोग लापता हैं। पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल