भवन मानचित्र निस्तारण शिविर में कोरंगा ने की जनसमस्याओं की सुनवाई
हल्द्वानी, 2 जुलाई (हि.स.)। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित भवन मानचित्र निस्तारण स्वयं शिविर में उत्तराखंड जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने धामी सरकार का प्रतिनिधत्व करते हुए भाग लिया। उन्होंने शि
भवन मानचित्र निस्तारण शिविर में जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने की जनसमस्याओं की सुनवाई,


हल्द्वानी, 2 जुलाई (हि.स.)। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित भवन मानचित्र निस्तारण स्वयं शिविर में उत्तराखंड जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने धामी सरकार का प्रतिनिधत्व करते हुए भाग लिया। उन्होंने शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर स्थानीय लोगों की भवन मानचित्र से संबंधित समस्याओं को सुना और निस्तारण प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया।

शंकर कोरंगा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवेदनों का निष्ठापूर्वक और शीघ्र समाधान किया जाए। निस्तारण प्रक्रिया समयबद्ध, पारदर्शी और जनहितकारी होनी चाहिए। जनता को बिना भटकाव के सरल और सुगम सेवा प्राप्त हो। फील्ड स्तर पर निरीक्षण कर प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से लिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता