भाजपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लालू के खिलाफ बाबा साहब के अपमान को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित
पटना, 02 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बुधवार को राजद प्रमुख लालू यादव के खिलाफ बाबा साहब अंबेडकर के कथित अपमान करने के लिए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बिहार प्रभ
भाजपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लालू के खिलाफ बाबा साहब के अपमान को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित


पटना, 02 जुलाई (हि.स.)।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बुधवार को राजद प्रमुख लालू यादव के खिलाफ बाबा साहब अंबेडकर के कथित अपमान करने के लिए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, दोनों उपमुख्यमंत्री सहित हजारों की सख्या में नेता इस मौके पर मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू यादव ने पिछले दिनों आंबेडकर का अपमान किया था। इसे लेकर बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते 11 जून 2025 को जन्मदिन के मौके पर लालू यादव अपने आवास पर समर्थकों से मिले थे। उस दिन का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें लालू सोफे पर बैठे हुए थें। सामने कुर्सी पर उन्होंने अपने पैर लंबे किए हुए था। एक समर्थक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने आता है। वह लालू के पैरों के पास खड़ा होकर आंबेडकर की तस्वीर को कैमरे की तरफ रखकर फोटो खिंचाता है जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि लालू के पैर के नीचे अम्बेडकर जी की तस्वीर थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी