Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा ने हूल क्रांति के समय अंग्रेजों का साथ दिया था। अंग्रेजों के साथ मिलकर आदिवासियों को गुमराह करने का काम किया।
मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स बुधवार को लिखा है कि कई तरह की साजिशे रचकर आदिवासियों का अस्तित्व समाप्त करने का काम किया गया। लेकिन हूल दिवस पर आदिवासी मुद्दों पर नकली चिंता जता रहे हैं। यह सब भाजपा का दिखावा है। मंत्री ने कहा कि सबों को हूल दिवस के विशेष महत्व और इसके पीछे की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को समझना महत्वपूर्ण है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar