गुप्तारघाट का बढ़ेगा आकर्षण, ओपन एयर थियेटर लगाएगा चार चांद
-तीसरे चरण के अंतर्गत प्रस्तावित सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ तेज -प्रोजेक्ट पर खर्च हो रहे हैं तकरीबन 16.57 करोड़ -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में दिन प्रतिदिन संवर रही रामनगरी अयोध्या, 02 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी अय
गुप्तारघाट का बढ़ेगा आकर्षण


-तीसरे चरण के अंतर्गत प्रस्तावित सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ तेज

-प्रोजेक्ट पर खर्च हो रहे हैं तकरीबन 16.57 करोड़

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में दिन प्रतिदिन संवर रही रामनगरी

अयोध्या, 02 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी अयोध्या को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक वैभव का केंद्र बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। अयोध्या के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को और अधिक निखारने के लिए गुप्तारघाट के सौंदर्यीकरण को और भी बढ़ावा दिया जा रहा है। यह परियोजना निश्चित पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। यहां राम दरबार का स्ट्रक्चर और ओपन एयर थियेटर लोगों को खूब भाएगा।

गुप्तारघाट भगवान श्रीराम के जल समाधि लेने की पौराणिक कथा से जुड़ा है। अयोध्या के प्रमुख घाटों में से एक है। योगी सरकार ने इस घाट को एक आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए तीसरे चरण के सौंदर्यीकरण कार्य को गति दी है। इस परियोजना पर लगभग 16.57 करोड़ रुपये की लागत से कार्य चल रहा है, जिसमें से 78 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। अगस्त 2025 तक इस परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे गुप्तारघाट का आकर्षण और भी बढ़ेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत राम दरबार स्ट्रक्चर और ओपन एयर थियेटर जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर हैं, जो न केवल सौंदर्य को बढ़ाएंगे, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन देंगे।

जानिए, तीसरे चरण में क्या हुआ व क्या बाकी

पार्किंग एवं पाथवे का कार्य पूर्ण। टिकट घर/गार्ड रूम, किचन एवं टायलेट ब्लक के फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर। इण्टरप्रीटेशन वाल, जटायू स्ट्रक्चर, रावण वध स्ट्रक्चर, राम दरबार स्ट्रक्चर, सीता कुटिया स्ट्रक्चर, राम सेतु, बाउण्ड्रीवाल एवं ऑपन एयर थियेटर का कार्य प्रगति पर। फ्लोर स्लैब का कार्य पूर्ण एवं अग्रेतर कार्य प्रगति पर। हार्टिकल्चर कार्य के लिए बाहर से वूड अर्थ कार्यस्थल स्थल पर उपलब्ध करा दी गयी है, जिसकी लेबलिंग का कार्य प्रगति पर है।

सौंदर्यता में अभी कम नहीं है गुप्तारघाट

राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और गुप्तारघाट का सौंदर्यीकरण इस बढ़ती भीड़ को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अभी तक वहां हुई व्यवस्थाएं भी कम नहीं है। चाहे सैर सपाटा की बात हो या फिर बच्चों के लिए एडवेंचर की। यहां सभी उम्र के लोगो को देखते हुए इंतजाम किए गए हैं।

लक्ष्य रहते ही प्रोजेक्ट पूरा करने का प्रयास

डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि सरकार ने अयोध्या को एक स्मार्ट और सांस्कृतिक नगरी के रूप में विकसित करने की दृष्टि से कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं। गुप्तारघाट के प्रोजेक्ट को तैयार करने की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को दी गई है। पूरा प्रयास है कि लक्ष्य रहते ही प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय