वाहन स्क्रैप पॉलिसी बनाने की मांग को लेकर डीटीओ से मिले अमित
बोकारो, 2 जुलाई (हि.स.)। झारखंड में पुराने वाहनों के लिए राज्य स्तर पर परिवहन विभाग की ओर से स्क्रैप पॉलिसी बनाने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित बोकारो के ज़िला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर से बुधवार को मिले। मौके पर कुम
डीटीओ से मिलते अमित


बोकारो, 2 जुलाई (हि.स.)। झारखंड में पुराने वाहनों के लिए राज्य स्तर पर परिवहन विभाग की ओर से स्क्रैप पॉलिसी बनाने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित बोकारो के ज़िला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर से बुधवार को मिले।

मौके पर कुमार अमित ने ज़िला परिवहन पदाधिकारी से मिल कर कहा कि पुराने वाहनों के लिए सरकार द्वारा स्क्रैप पॉलिसी बनाने से जहां सभी वाहन मालिकों को फ़ायदा होगा वहीं सरकार को अतिरिक्त राजस्व की भी प्राप्ति होगी और सड़कों पर पुराने वाहनों की संख्या में भी कमी आएगी।

इसके लिए ज़िला पदाधिकारी को विभागीय पहल करनी चाहिए। इसके अलावे भाजपा नेता ने ज़िला परिवहन पदाधिकारी से बोकारो में आए दिन बेतहाशा हो रही सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।

अमित ने कहा कि बोकारो ज़िला मे विगत तीन वर्षों के दौरान सड़क दुर्घटना में हुई अप्रत्याशित वृद्धि समाज के साथ-साथ प्रशासन के लिये भी चिंता का विषय है। इसे लेकर समाज और प्रशासन दोनों को जागरूक होना पड़ेगा।

इसके अलावे कुमार अमित ने वर्ष 2019 के पहले के वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगाने, परिवहन विभाग की ओर से बोकारो में आम लोगों की आवागमन सुविधा के लिए सरकारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था करने, ज़िला के बस संचालकों की ओर से यात्री किराया वसूली में की जा रही मनमानी पर लगाम लगाने की भी मांग की।

इस अवसर पर लालबाबू, गोविन्दा और सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak