Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
–टीबी के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया
हजारीबाग, 02 जुलाई (हि.स.)। बड़कागांव के गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी रोगियों के लिए निःशुल्क पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर 80 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किया गया, जो वर्तमान में इलाजरत हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुधवार को मेडिकल ऑफिसर डॉ. मिथु हलदार ने टीबी बीमारी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और बताया कि पोषण मरीजों की शीघ्र ठीक होने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने अदाणी फाउंडेशन की ओर से लगातार चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए संवादात्मक सत्रों का आयोजन किया और उपस्थित लोगों के बीच जानकारीपूर्ण पर्चे बांटे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अदाणी फाउंडेशन ने बड़कागांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मौके पर गैर सरकारी संस्था हेल्पेज इंडिया के डॉ बीपी श्रीवास्तव, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर दीपक कुमार, सोशल प्रोटेक्शन ऑफिसर विक्रम कुमार, फार्मासिस्ट ब्रजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे