अभिजीत सरकार हत्याकांड : सीबीआई की चार्जशीट में विधायक और दो पार्षद समेत 18 नए आरोपित शामिल
कोलकाता, 2 जुलाई (हि.स.)। अभिजीत सरकार हत्याकांड की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दूसरी अनुपूरक आरोपपत्र दाखिल की है। बुधवार को सीबीआई ने इस बारे में जानकारी दी। इसमें बताया गया है कि यह चार्जशीट 30
अभिजीत


कोलकाता, 2 जुलाई (हि.स.)। अभिजीत सरकार हत्याकांड की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दूसरी अनुपूरक आरोपपत्र दाखिल की है। बुधवार को सीबीआई ने इस बारे में जानकारी दी। इसमें बताया गया है कि यह चार्जशीट 30 जून को सियालदह की एसीजेएम अदालत में दाखिल की गई, जिसमें 18 नए लोगों को आरोपित बनाया है। इन आरोपितों में एक विधायक और दो नगर निगम के पार्षद/समन्वयक शामिल हैं।

सीबीआई के अनुसार, अदालत ने 30 जून को दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई करते हुए सभी आरोपितों के खिलाफ आरोपों को संज्ञान में लिया है। इस चार्जशीट में बेलियाघाटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक परेश पाल, वार्ड 58 के समन्वयक स्वपन समद्दार और वार्ड 30 की पार्षद पापिया घोष के नाम शामिल हैं।

मामला वर्ष 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद हुई हिंसा से संबंधित है, जिसमें अभिजीत सरकार की हत्या कर दी गई थी। पहले यह मामला नारकेलडांगा थाने में एफआईआर संख्या 124/2021 के तहत 2 मई, 2021 को दर्ज किया गया था। बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर 19 अगस्त, 2021 को सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ली।

प्रारंभिक जांच में राज्य पुलिस की सीआईडी ने 6 अगस्त, 2021 को 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इसके बाद सीबीआई ने 30 सितंबर, 2021 को पहली अनुपूरक चार्जशीट दाखिल की, जिसमें पहले से आरोपित 15 लोगों समेत कुल 20 व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया था। जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने अब दूसरी अनुपूरक चार्जशीट दाखिल कर 18 और नामों को आरोपियों की सूची में शामिल किया है। यह चार्जशीट भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 173(8) के अंतर्गत दाखिल की गई है, जिसमें आगे की जांच की गुंजाइश खुली रखी गई है।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर