Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भारत ग्रुप बी में शीर्ष पर बरकरार
चियांग माई (थाईलैंड), 2 जुलाई (हि.स.)। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी महिला एशियन कप 2026 क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को इराक को 5-0 से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला चियांग माई के 700वें एनिवर्सरी स्टेडियम में खेला गया।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ग्रुप बी में अपने शीर्ष स्थान को और मज़बूती से कायम रखा है। तीन मुकाबलों में तीन जीत के साथ भारत के अब नौ अंक हो गए हैं। इस परिणाम के बाद इराक, मंगोलिया और तिमोर-लेस्ते की टीमें टूर्नामेंट की दौड़ से बाहर हो गई हैं।
भारत की ओर से संगीता बसफोर, मनीषा कल्याण, कार्तिका अंगमुथु, निर्मला देवी और रतनबाला देवी ने एक-एक गोल दागा। पूरे मैच में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और इराक की टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।
अब भारत अपने अंतिम क्वालिफायर मुकाबले में मेज़बान थाईलैंड से भिड़ेगा। यह मुकाबला ग्रुप बी के विजेता का फैसला करेगा, जबकि थाईलैंड का सामना देर शाम मंगोलिया से होना है। भारतीय महिला टीम की इस शानदार फॉर्म से भारत के एशियन कप 2026 के मुख्य टूर्नामेंट में पहुंचने की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे