Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 02 जुलाई (हि.स.)। मोहर्रम की छह तारीख को अंजुमन इस्लामिया इमामबाड़ा से एक भव्य और पारंपरिक ताज़िया जुलूस निकाला गया। जुलूस में भारी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस इमामबाड़ा पहुंचा। यह जानकारी बुधवार को ताज़ियादार शकील अहमद ने दी।
उन्होंने बताया कि जुलूस अंजुमन इस्लामिया इमामबाड़ा से शुरू हुआ और मानसरोवर, लीडर रोड होते हुए निरंजन इमामबाड़ा ताजिया पहुंचा। वहां से यह जुलूस वापस जानसेनगंज, कोतवाली चौक से होते हुए अंजुमन इस्लामिया इमामबाड़ा पर ही संपन्न हुआ।
इस मौके पर कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने मोहर्रम के महत्व और कर्बला के शहीदों की कुर्बानियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोहर्रम हमें सच्चाई और बलिदान का पाठ पढ़ाता है।
इस श्रद्धापूर्ण आयोजन में पार्षद कुसुम लता, इसरार नियाज़, मोहम्मद इरशाद, वज़ीर खान, अली अहमद, आदिल अहमद सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और अकीदतमंदों ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल