Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 2 जुलाई(हि.स.)। नर्सिंग द्वितीय ग्रेड की परीक्षा में शामिल नागौर निवासी सहदेव के अजमेर बस स्टैंड से अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस कैंपर चालक नागौर निवासी कैलाश राम को पकड़ा है। आरोपित को अदालत ने दो दिन का पुलिस अभिरक्षा में रखने का आदेश जारी किया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभूसिंह ने बताया कि सहदेव हत्याकांड में तीन आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके हैं । मामले में पुलिस आगे जांच जारी है। आरोपित कैलाश राम ने सहदेव के अपहरण में भूमिका निभाई थी और हत्या में भी बाद में गाड़ी को भी छुपा दिया था। पुलिस ने बताया कि कैंपर चालक कैलाश राम इस मामले कुछ दिन पहले ही आत्म हत्या करने वाली युवती करिश्मा के पिता बस्ती राम के मासी का लड़का है। पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में आगे पूछताछ कर रही है।
बता दे कि मामले से जुड़ी युवती करिश्मा ने भी आत्महत्या कर ली थी। अजमेर के सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज अपहरण के इस मामले में पुलिस अनुसंधान जारी है। पुलिस अभी तक सहदेव की हत्या के आरोप में करिश्मा के चाचा, ताऊ श्वसुर पूरा राम और दूर का भाई ओम प्रकाश को पकड़ चुकी है जबकि करिश्मा के पिता और अन्य की तलाश जारी है।
थानाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि जांच के प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस मामले में लड़की करिश्मा का पिता, चाचा, करिश्मा के पूर्व पति चैना राम का बड़ा पिता यानी पूनाराम व बड़ी बहन, उसका पति और रिश्तेदार ओमप्रकाश आदि आरोपित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष