कबाड़ की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख
देहरादून, 2 जुलाई (हि.स.)। बल्लीवाला फ्लाईओवर से पहले श्रीरामपुर गोविंदगढ़ क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ की दुकान में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग की चार गाड़ियों की मदद स
आग बुझाते सुरक्षा कर्मी।


देहरादून, 2 जुलाई (हि.स.)। बल्लीवाला फ्लाईओवर से पहले श्रीरामपुर गोविंदगढ़ क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ की दुकान में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

दुकान सहारनपुर निवासी नौशाद पुत्र बशीर द्वारा किराए पर ली गई थी, जिसमें कबाड़ का सामान भरा हुआ था। आग लगने से दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया।प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल