पीसीएस की मुख्य परीक्षा में 92 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित
प्रयागराज, 02 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य परीक्षा) 2024 बुधवार को सकुशल सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 92 प्रतिशत रही। यह जानकारी आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने देते
लाेक सेवा आयाेग


प्रयागराज, 02 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य परीक्षा) 2024 बुधवार को सकुशल सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 92 प्रतिशत रही।

यह जानकारी आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने देते हुए बताया कि उक्त परीक्षा प्रदेश के दो जनपदों प्रयागराज एवं लखनऊ के कुल 34 परीक्षा केन्द्रों पर 29, 30 जून तथा 01 व 02 जुलाई को दो सत्रों में सम्पन्न हुई। यह परीक्षा प्रातः 9 से 12 तथा द्वितीय सत्र 2ः30 से 5ः30 बजे तक हुई। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा में 14,821 अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र