Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 2 जुलाई (हि.स.)।नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है।
जानकारी के अनुसार वाहन जांच के दौरान महिंद्रा कंपनी की जाइलो गाड़ी संख्या बीआर 01 पीबी 6150 को जांच के लिए रोका गया।जांच के क्रम में गाड़ी चालक भागने का प्रयास करने लगा।लेकिन चौकस जवानों ने उसे पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें छिपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
शराब मिलने के बाद नवादा जिले के गोंदापुर गांव के निवासी मोहम्मद मुजफ्फर खान के पुत्र मनोवर खान को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जब उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गहराई से पूछताछ की तो चालक ने बताया कि शराब की खेप खनवां गांव निवासी गुलशन कुमार द्वारा मंगाई गई थी और उसे वहीं पहुंचाना था।
उत्पाद विभाग रजौली चेक पोस्ट प्रभारी राजेश कुमार पटेल ने बताया कि गाड़ी से 750 एमएल का इंपिरियल ब्लू का 22 बोतल,रॉयल स्टैग 750 एमएल का 9 बोतल,ईलाइड ग्रीन व्हिस्की 375 एमएल का 43 बोतल,ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल का 11बोतल,गौड फादर का 500 एमएल का 42 बोतल,किंग फिशर प्रीमियम बीयर का 500 एमएल का 86 बोतल,हंटर प्रीमियम बीयर का 500 एमएल का 22 बोतल,गौड फादर का 500 एमएल का 1 बोतल,लेमन लिमौर का 180 एमएल का 1 बोतल शराब बरामद किया गया है।कुल मिलाकर 237 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है।उत्पाद विभाग ने चालक के बयान के आधार पर गुलशन कुमार के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया है।
प्रभारी अधिकारी ने बताया कि शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन