Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 18 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसके कार्यकाल को विफलताओं से भरपूर करार दिया है। उन्होंने कहा कि झूठे वादों की बुनियाद पर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार प्रदेश में किसी भी वर्ग को संतुष्ट करने में असफल रही है।
त्रिलोक कपूर शुक्रवार को अपने सिरमौर जिला प्रवास के दौरान नाहन में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के समय कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता सामने आई है, जबकि भाजपा ने अपने संगठनात्मक ढांचे के माध्यम से मौके पर जाकर ज़रूरतमंदों को हर संभव सहायता पहुंचाई है।
उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और प्रदेश को हर संभव राहत दिलाने का आश्वासन दिया है। ऐसे में राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह आपदा से प्रभावित इलाकों का सही और समयबद्ध मूल्यांकन करके रिपोर्ट केंद्र को भेजे, ताकि आवश्यक आर्थिक सहायता शीघ्र प्राप्त हो सके।
प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए त्रिलोक कपूर ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार न तो तर्कसंगत निर्णय ले पा रही है और न ही विकास की दिशा में कोई ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की नीतियों ने प्रदेश को विकास की दौड़ में काफी पीछे धकेल दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर