Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 18 जुलाई (हि.स.)। आखिरकार करीब तीन महीने बाद बनकला-रखनी लिंक रोड को आज दोपहर जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन के माध्यम से खोला गया। यह सड़क निजी भूमि विवाद के चलते बंद थी, लेकिन उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद इसे फिर से खोल दिया गया है। अब इस मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से बहाल हो गया है। इस लिंक रोड के खुलने से क्षेत्र के चार गांवों के करीब 500 ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।
ग्रामीणों ने हाईकोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि न्यायपालिका ने उनका पक्ष समझा और उन्हें न्याय दिलाया। महाऋषि मार्कंडेय ग्रामीण विकास समिति, बनकला के सक्रिय सदस्य ईश्वर चंद शर्मा, राजीव वर्मा, राम कुमार और दीप चंद शर्मा ने बताया कि यह सड़क पिछले दो-तीन महीनों से बंद थी। ग्रामीणों के लगातार प्रयास, कानूनी कार्रवाई और सामूहिक एकजुटता से हाईकोर्ट ने इस सड़क को खोलने का आदेश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर