Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 18 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के विधायक और पूर्व मंत्री जीतेंद्र आव्हाड के खिलाफ शुक्रवार को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में सरकारी काम में अड़चन डालने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभी गिरफ्तारी नहीं की है, मामले की छानबीन की जा रही है।
विधान भवन परिसर में भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और राकांपा (एसपी गुट) के विधायक जीतेंद्र आव्हाड के समर्थकों में मारपीट हुई थी। इस मामले में गुरुवार को देर रात पुलिस ने जीतेंद्र आव्हाड समर्थक नीतिन देशमुख को गिरफ्तार किया था। उस समय जीतेंद्र आव्हाड ने पुलिस की गाड़ी रोकने का प्रयास किया था। इसी वजह से आज सुबह मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में जीतेंद्र आव्हाड के विरुद्ध सरकारी काम में अड़चन डालने का मामला दर्ज किया गया है।
मामला दर्ज होने के बाद आव्हाड ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस नेता और विधायक विजय बडेट्टीवार ने कहा कि जीतेंद्र आव्हाड पर मामला दर्ज करने का मतलब राज्य में कानून का राज समाप्त हो गया है। इससे ज्यादा बोलने का मतलब नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव