Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 18 जुलाई (हि.स.)।
चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत टोकलो थाना क्षेत्र के मंगलपाट गांव में गुरुवार रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान तोयरापाट टोला निवासी 35 वर्षीय सोमा केराई के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सोमा केराई गुरुवार रात अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने पीछे से उनके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। हमले से वे जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद अपराधियों ने लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये।
घटना की सूचना पाकर टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव देर रात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल लाया। बाद में शव को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के शीतगृह में रखवाया गया। शुक्रवार सुबह दस बजे तक मृतक के परिजन रेलवे अस्पताल नहीं पहुंचे थे।
ग्रामीणों के अनुसार, करीब छह साल पहले सोमा केराई का गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था, संभवतः उसी रंजिश को लेकर उनकी हत्या की गई है। टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने शुक्रवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में पुरानी दुश्मनी के कारण हत्या की बात सामने आई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कराया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक