Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 18 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण योजना के तहत 23 जुलाई से खुर पका मुंह पका बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा। अभियान के तहत समस्त गोवंशों एवं महीश वंशों का टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को प्रयागराज मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ शिवनाथ यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि 12 लाख 25000 खुराक वैक्सीन उपलब्ध है। हालांकि 4 माह तक के बच्चों एवं 8 माह के ऊपर के गाभिन मवेशियों को यह टीका नहीं लगाया जाएगा। अन्य सभी पशुओं को यह टीका लगाया जाएगा। जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । ग्राम वार रोस्टर तैयार कर लिया गया है। सभी वैक्सीन कोल्ड चैन के अधीन सुरक्षित हैं । पशु स्वामी के घर-घर जाकर 45 दिनों तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। टीकाकरण तिथि के 1 दिन पूर्व संबंधित ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों को टीकाकरण की सूचना की उपलब्ध कर दिया जाएगा। यह टीकाकरण साल में दो बार किया जाता है । इस बीमारी में हालांकि मृत्यु दर कम है लेकिन उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होता है पशु बेकार हो जाते हैं । विदेश में इस बीमारी के टीकाकरण के पश्चात दुग्ध उत्पाद की मांग अच्छी हो जाएगी आप सभी पशुपालक भाइयों से अनुरोध है की ग्राम पंचायत में टीकाकरण के लिए जाने वाली टीम का सहयोग करें । टीकाकरण कार्य करावें , जिन मवेशियों को टैग नहीं लगा है उनको टैग लगाकर के टीकाकरण कार्य करावें।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल