मूसलधार बारिश से दो पावरहाउस धड़ाम, 48 गांवों की बिजली गुल
मूसलधार बारिश से दो पावरहाउस धड़ाम, 48 गांवों की बिजली गुल


हमीरपुर 18 जुलाई (हि.स.)। शुक्रवार को झमाझम बारिश से राठ पावर हाउस से मुस्करा बिजली पावर हाउस की मेन लाइन खराब हो गयी जिससे दो पावर हाउसों से जुड़े लगभग चार दर्जन से अधिक गांवों की बिजली गुल हो गयी। बिजली खराबी के कारण पेयजल योजनाएं बुरी तरह प्रभावित रही जिससे लोग शुक्रवार की सुबह से शाम तक बूंद- बूंद पानी काे तरसते रहे। वहीं दूसरी तरफ मौदा बांध का पानी छोड़ने पर वर्मा नदी से संबंधित गांव में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई । बारिश से मौदहा बांध से विरमा नदी में पानी छोड़ दिये जाने के कारण राठ बिजली घर से मुस्करा बिजली पावर हाउस की मेन लाइन खखाब हाे गई। बिहूनी गाँव के पास से निकली बिरमा नदी के पास बिजली का पोल शुक्रवार को गिर गया जिससे बिजली नहीं आ रही है। मुस्करा बिजली पावर हाउस के गांव खड़ेही लोधन,दामूपुरवा, मिहुना,महेरा,बसवारी, ऐझी,पहाड़ी भिटारी,अलरा गौरा, बिहूनी कला,बिहूनी खुर्द कस्बा मुस्करा सहित व खरेला पावर हाउस के पुन्निया,बसौठ,रिवई,सहित दोनों पावर हाउसों के लगभग चार दर्जन से अधिक गांवों की बिजली 9 बजे से ठप हो गयी है। बिजली खराबी के चलते पेयजल योजनाएं पूरी तरह प्रभावित रहीं। लोग सुबह से दोपहर तक बूंद-बूंद पानी को तरसते रहे। इस मामले में अवर मुस्करा बिजली पावर हाउस के अवर अभियंता अनिल ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 9 बजे बारिस हो रही थी। बिजली का पोल बिहूनी गांव के गिर गया है जिसे सही करने के लिए कमर्चारियों को भेज दिया है। देर शाम तक आपूर्ति बहाल हो सकती है।

सुरक्षा को देखते मौदहा डैम के खोले गए फाटककल से हो रही धुआंधार बारिश और उसे पर भी बृहस्पतिवार की रात मौदहा बांध मे क्षमता से अधिक जल होने के कारण बांध की सुरक्षा काे देखते हुए पानी छोड़ दिया गया है जिसके फलस्वरुप विरमा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी किनारे के बसे गांव बिहुनी, उपरहंका गांव में पानी रपटा के ऊपर पहुंच गया है । बढ़ते जलस्तर से अनहोनी रोकने के लिए इंस्पेक्टर योगेश तिवारी दलबल के साथ संबंधित गांव का जायजा लिया और रपटाें के पास पानी घटने तक लोगों से न निकलने की अपील भी की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा