Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 18 जुलाई (हि.स.) । सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में गुरुवार की रात एसपी सिटी मानुष पारीक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अचानक झुमका तिराहा पर बनाई गई अस्थायी पुलिस सहायता चौकी का निरीक्षण किया। देर रात पहुंचे अधिकारी को देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
यह चौकी कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की उपस्थिति जांची और चौकी में रखे सभी अभिलेखों की गहनता से पड़ताल की। उन्होंने नामांकन पर्ची रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और ऑर्डर बुक का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। अफसर ने स्पष्ट कहा कि सभी रजिस्टर समय-समय पर अपडेट हों और पूरी तरह दुरुस्त रहें।
इस दौरान एसपी सिटी ने थाना सीबीगंज और इज्जतनगर क्षेत्र की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने दो टूक कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस को हर समय सतर्क रहने और जरूरतमंदों की तत्काल मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार