Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 18 जुलाई (हि.स.)। ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद बिहारीलाल में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। शुक्रवार को अपराह्न 1:20 बजे स्कूल में ताला लटका मिला। स्कूल परिसर में कोई शिक्षक या विद्यार्थी मौजूद नहीं था।
स्कूल में कुल छह शिक्षकों की तैनाती है। इनमें चार शिक्षा मित्र, एक महिला शिक्षक और एक सहायक अध्यापक शामिल हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह रोजाना की समस्या है। विद्यालय नियमित रूप से समय से पहले बंद कर दिया जाता है।
स्थानीय निवासी अशर्फीलाल रावत, रामकुमार रावत, सत्यनारायण रावत और पप्पू रावत सहित कई अन्य लोगों ने इस समस्या को बताई है। उनका कहना है कि शिक्षक स्कूल पहुंचते ही मोबाइल फोन में व्यस्त हो जाते हैं। इस कारण बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है।
बीईओ सिद्धौर प्रमोद कुमार उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि स्कूल का निर्धारित समय दोपहर दो बजे तक है। समय से पहले स्कूल बंद करने के मामले में संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। जांच के बाद दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी