सड़क दुर्घटना में सिंगार स्टोर संचालक की मौत
मृतक का फोटो


पलामू, 18 जुलाई (हि.स.)। पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में गुरुवार रात हुई सड़क दुर्घटना में सिंगार स्टोर संचालक की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक ने उसे खड़े अवस्था में पीछे से धक्का मार दिया। मृतक की पहचान रजहरा गांव के मोहम्मद गुलाम वारिस (28 ) के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह एमएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम किया गया।

परिजनों के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में वारिस सिंगार स्टोर का दुकान चलाता था। गुरुवार की रात दुकान बंद कर वारिस किशनपुर में एक ठेले पर खड़ा था और घर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक ने उसे पीछे से धक्का मार दिया। बाइक के धक्के से गिरकर वारिस गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीण और परिजनों के जरिये उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी की एएसआई सुशीला टीटू, नीरज सिंह, शशि रंजन पांडे और पुलिस जवान महेंद्र कुमार, विकास कुमार अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पाटन थाना की पुलिस वाहन को जब्त कर थाना ले गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। बाइक सवार की पहचान करने में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार