Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डेहरी आन सोन ,18 जुलाई (हि.स.)। रोहतास जिले के अमझोर थाना के जागोडीह गांव में सरकारी भूमि पर पौधा रोपने के विवाद में लाठी से पीटकर एक किसान की हत्या कर दी गई। इस मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी रौशन कुमार के अनुसार अमझोर थानाक्षेत्र के ग्राम-जागोडीह में कटहल एवं करेला पौधा को उखाड़ने के विवाद में विरेन्द्र सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया, जिनकी माैत इलाज के क्रम में हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजन एवं प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा इस घटना में आलोक कुमार व अर्जुन सिंह मेहता की संलिप्तता बतायी गई।
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दो के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया, जिसमें पुलिस अंचल निरीक्षक, तिलौथु एवं थानाध्यक्ष अमझोर थाना को शामिल किया गया। गठित पुलिस टीम के द्वारा काण्ड का अनुसंधान करते हुए त्वरित कार्यवाही की गई, जिसमें इस घटना में संलिप्त आलोक कुमार एवं अर्जुन सिंह को दो घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों ने पूछताछ में काण्ड का खुलासा करते हुए बताया कि खेत में लगे करेला एवं कटहल का पौधा उखाड़ने को लेकर मृतक विरेन्द्र सिंह के साथ इनलोगों का झगड़ा हो गया था,जिसमें इनलोगों के द्वारा विरेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की गई जिसमें सिर में चोट लगने के कारण विरेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि गठित पुलिस टीम के द्वारा इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके लिए टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दो वंदना भी मौजूद थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा