माय भारत लीडरशिप बूट कैंप में युवाओं काे सिखाये गये नेतृत्व क्षमता के गुण
अररिया फोटो:जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में


अररिया 18 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय आवासीय मेरा युवा भारत प्रशिक्षण के तहत शुक्रवार को प्रशिक्षक विनोद अग्रहरि एवं गौरव यदुवंशी के द्वारा युवाओं को, ध्यान एवं योगाभ्यास के साथ-साथ नेतृत्वकर्ता का गुण, संवाद संप्रेषण के तहत भिन्न-भिन्न प्रकार के संवाद के बारे में जानकारी दी।युवाओं को व्यक्तित्व विकास, उनके चरित्र निर्माण के बारे में बड़े समूह में चर्चा की गई।

प्रशिक्षण में महिला प्रतिभागी बढ़ चढ़कर विचारों का आदान-प्रदान करते हुए नजर आई। कार्यक्रम का मूल्यांकन करते हुए प्रशिक्षक विनोद अग्रहरि द्वारा भारत अंतर्गत कौशल विकास एवं विभिन्न योजना हेतु सत्र लिया।वही प्रशिक्षका सिमरन द्वारा भारत के गवर्नेंस के बारे में बताया गया।

मौके पर जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी ने कहा कि नेतृत्व एक ऐसी कला है जिसमें दूसरों को प्रेरित करना, मार्गदर्शन करना और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सशक्त बनाना शामिल है। एक सच्चा नेता अपने अनुयायियों के दिल और दिमाग पर विजय प्राप्त करता है। प्रशिक्षण में प्रत्येक दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमें युवा खुलकर अपने विचारों का आदान प्रदान कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर