Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-गहन योग साधना हमारे पुरूषार्थ को आगे बढ़ाने का माध्यम है
रायपुर 18 जुलाई (हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा मार्ग पर शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में दो दिवसीय गहन योग साधना कार्यक्रम का आयोजन आज शुक्रवार काे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माउण्ट आबू से आए ग्राम विकास प्रभाग के उपाध्यक्ष ब्रह्माकुमार राजू भाई, रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, किरण दीदी, चन्द्रकला दीदी और निधि दीदी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमार राजू भाई ने कहा कि गहन योग साधना का आयोजन करना हमारे पुरूषार्थ को आगे बढ़ाने का सबसे अच्छा माध्यम है। इससे हमें स्वचिन्तन करने और आत्म निरीक्षण करने का अवसर मिलता है। हम स्वचिन्तन करते करते शुभ चिन्तक बन जाएंगे। हरेक प्राणीमात्र के लिए हमारे मन में शुभ भावना और शुभकामना हो। हमें दूसरों की कमियाँ तो झट दिखाई देती हैं किन्तु अपनी कमियों को हम नजरअन्दाज कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि किसी से कोई गलती हो जाती है तो हमें उस व्यक्ति को शिक्षा देने की बजाए क्षमा करना सीखो। सब निर्दोष हैं ऐसी श्रेष्ठ भावना हम रखें तो स्वयं के साथ दूसरों में भी बदलाव ला सकते हैं। हमें हरेक परिस्थितियों में स्वयं को एडजस्ट करना सीखना होगा। मैं आत्मा देह से न्यारी हूँ यह शुद्घ संकल्प हमें शक्तिशाली और निर्भय बनाता है। स्वयं को देह को चलाने वाली चैतन्य शक्ति समझकर कर्म करें तो हर कर्म श्रेष्ठ बन जाएंगे।
उन्होंने बतलाया कि ज्ञान हमें समझदार बनाता है। इसलिए जीवन में नियम मर्यादाओं पर दृढ़ रहते हुए समझदारी के साथ चलने की जरूरत है। दुनिया में अनेक मत-मतान्तर हैं। मन को उलझाओ नहीं। मन की शक्ति को व्यर्थ न गंवाएं। एक परमात्मा का दिया हुआ ज्ञान सुनो। जीवन में परिस्थितियाँ तो आएंगी लेकिन हमें ज्ञान और योग से अपनी स्थिति को मजबूत बनाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल