Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिवपुरी, 18 जुलाई (हि.स.)। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा जिला पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की गई। समीक्षा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी के कार्यों में 9 ग्राम पंचायतों में अत्यंत कम प्रगति पाई गई।
समीक्षा बैठक में संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों से कार्यों में प्रगति कम होने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया, किंतु समुचित उत्तर प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इस आधार पर 9 ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय जिला पंचायत शिवपुरी नियत किया गया है।
निलंबित सचिवों में जनपद पंचायत खनियाधाना की ग्राम पंचायत अमुहाय के सचिव ललित कुमार, ग्राम पंचायत बघारी के सचिव चन्द्रपाल सिंह परमार, ग्राम पंचायत पातीचक के सचिव बृजभान सिंह यादव, ग्राम पंचायत हरथोन के सचिव संजीव राय, ग्राम पंचायत गताझलकुई के सचिव जीवन सिंह यादव, जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत विजयपुरा के सचिव दिनेश रघुवंशी, ग्राम पंचायत अगरा के सचिव आनंद यादव, जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत बडेरा के सचिव श्रीकृष्ण झा तथा ग्राम पंचायत बदरवास के सचिव रतीराम पाल शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा