महिला सुरक्षा के लिए उड़ान गश्ती सक्रिय: स्कूल, कॉलेज और पार्कों का किया गया निरीक्षण
महिला कॉलेज के सामने महिला उड़न दस्ता टीम


पूर्णिया, 18 जुलाई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पूर्णिया जिले में सक्रिय उड़ान गश्ती टीम द्वारा आज विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों जैसे पार्कों का भ्रमण किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं एवं महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है ताकि वे निर्भीक होकर शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों में भाग ले सकें। गश्ती दल ने विद्यालय परिसरों और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि उड़ान गश्ती दल की नियमित मौजूदगी से असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह