सावन मेले के ड्यूटी में तैनात हवलदार की मौत
सावन मेले के ड्यूटी में तैनात हवलदार की मौत


गिरिडीह, 18 जुलाई (हि.स.)। देवघर में सावन मेले में प्रतिनियुक्त गिरिडीह के हवलदार वीरेंद्र सिंह का हार्ट अटैक से मौत हो गई ।

मृतक पलामू जिले के रहने वाले थे । गिरिडीह पुलिस लाइन में प्रतिनियुक्त थे। शुक्रवार को निधन के बाद जवान के शव को गिरिडीह के न्यू पुलिस लाइन लाया गया। जहां उन्हें अंतिम सलामी दी गई। इस दौरान डीएसपी कोसर अली, मेजर सन्नी कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे ।

जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह को सावन मेले कि ड्यूटी के लिए देवघर भेजा गया था। ड्यूटी के दौरान ही उनके सीने मे तेज दर्द उठा। तो पहले देवघर मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया। धनबाद ले जाने के दौरान वीरेंद्र सिंह की मौत हो गयी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया