श्योपुर: शहर में झमाझम बारिश से बाजार में दुकानों में भरा पानी
श्योपुर: शहर में झमाझम बारिश से बाजार में दुकानों में भरा पानी


श्योपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। श्योपुर जिले में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे से तेज बारिश शुरू हुई। जो शाम 5 बजे तक बारिश होती रही। जिसकी वजह से बाजार क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। पुल दरवाजा क्षेत्र और मुख्य बाजार की दुकानों में पानी भर गया। दुकानों के सामने बने थड़ों तक पानी पहुंच गया। व्यापारियों को अपना सामान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा, हालांकि, यह बारिश किसानों के लिए लाभदायक साबित हुई है। जिले में अब तक 27.45 इंच बारिश दर्ज की गई है। इससे किसानों को धान की रोपाई में मदद मिल रही है।

स्थानीय व्यापारी नमन सिंघल और वेदप्रकाश मुदगल ने बताया है कि यह समस्या हर तेज बारिश के बाद उत्पन्न होती है। जल निकासी की खराब व्यवस्था और नालियों की नियमित सफाई न होने से सड़कों पर पानी भर जाता है। पुल दरवाजा क्षेत्र में लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया। दुकानदारों ने नपा से जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान मांगा है। उनका कहना है कि बार-बार बारिश से व्यापार प्रभावित होता है।

भू-अभिलेख विभाग की ओर से जारी वर्षा रिपोर्ट के अनुसार, 18 जुलाई तक जिले में औसतन 697.02 मिमी यानी करीब 27.45 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो पिछले साल से अधिक है। बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 5 मिमी (0.2 इंच) बारिश दर्ज की गई। अच्छी बारिश से खेतों में नमी बनी हुई है और खरीफ फसलों की बुआई तेजी से हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा