Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- सांप-सीढ़ी खेल के जरिए भी डायरिया से सुरक्षित रहने के दिए टिप्स
मुरादाबाद, 18 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में संचालित डायरिया रोको अभियान के तहत शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुचावली विकास खंड छजलैट में शुक्रवार को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पोस्टर प्रतियोगिता में आफिया पहले, दीपिका दूसरे और शिफा तीसरे स्थान पर रहीं। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को डायरिया से सुरक्षित रहने के जरूरी संदेश दिए गए। इसके अलावा बच्चों ने जागरूकता रैली भी निकाली, जिसमें आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। सांप-सीढ़ी खेल के माध्यम से भी उनको डायरिया के प्रति जागरूक बनाया गया।
इस मौके पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक चंद्रशेखर ने कहा कि भीषण गर्मी और बारिश के दौरान डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं। डायरिया का सही इलाज ओआरएस का घोल और जिंक के टेबलेट हैं, जिन्हें उम्र के अनुसार निश्चित अवधि और निश्चित मात्रा में लेना बहुत जरूरी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक डायरिया रोको अभियान चलाया जा रहा है। डायरिया रोको अभियान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू भी सहयोग कर रहे हैं। समुदाय में डायरिया के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य के साथ ही बच्चों में डायरिया की रोकथाम, ओआरएस व जिंक के उपयोग को प्रोत्साहन और जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आज यह गतिविधियाँ आयोजित की गयीं।
इस दौरान प्रधानाचार्य मीना कुमारी, ग्राम प्रधान शशिबाला, अध्यापक मंजू दयाल, अनिता शर्मा, संगीता भटनागर, शराफत हुसैन तथा पीएसआई इंडिया से मोहम्मद रिजवान और ममता सैनी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल