नेशनल चैंपियनशिप में पहला स्थान पाने वाले आर्यन गुप्ता को किया सम्मानित
आर्यन गुप्ता को सम्मानित करते भाजपा नेता मनोज जायसवाल।


- खेल प्रतिभाओं के लिए विश्वस्तरीय स्टेडियम निर्माण की भी उठी मांग

मीरजापुर, 18 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली में आयोजित ओपन नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 किलोमीटर की दौड़ में पहला स्थान हासिल करने वाले जंगी रोड काजी तालाब निवासी आर्यन गुप्ता को शुक्रवार को भाजपा नेता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई को दिल्ली स्थित राजीव गांधी कंपलेक्स स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में 18 राज्यों के प्रतिभाशाली धावकों ने हिस्सा लिया था। इसमें आर्यन ने महज 33.5 मिनट में 10 किलोमीटर की दूरी तय कर पहला स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व भी वह स्टेट चैंपियनशिप में जीत दर्ज कर जिले का गौरव बढ़ा चुके हैं।

सम्मान समारोह के दौरान भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कहा कि आर्यन जैसे युवा मीरजापुर का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पहले भी स्टेडियम की मांग को लेकर आर्यन समेत तीन युवाओं ने लखनऊ तक दौड़ लगाकर अपनी मांग रखी थी। यदि मीरजापुर में विश्वस्तरीय स्टेडियम का निर्माण हो जाए, तो यहां के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से ही वे मीरजापुर में स्टेडियम निर्माण की मांग करते आ रहे हैं और इस बाबत शासन को पत्राचार भी किया गया है। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दिशा में शीघ्र ही ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खिलाड़ियों के हौसला अफजाई और ‘खेलो इंडिया’ जैसे अभियानों की भी सराहना की।

इस अवसर पर प्रीतम केसरवानी, बाबूराम गुप्ता, द्वारिका साहू, ओमप्रकाश मौर्य, शिवांशु सिंह, अंकित धवन, संजीव सहगल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा