स्टंटमैन राजू की आकस्मिक मौत के बाद अक्षय का बड़ा फैसला
अक्षय


दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर स्टंट आर्टिस्ट एस. एम. राजू का रविवार, 13 जुलाई को एक खतरनाक स्टंट करते समय निधन हो गया। यह हादसा एक तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ, जहां बेहद जोखिम भरे सीन को अंजाम देते वक्त उनकी जान चली गई। राजू के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई कलाकारों और फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई है।

इस घटना के बाद बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने एक अहम कदम उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ने सेट पर स्टंट सिक्योरिटी को लेकर सख्त नियम लागू करने की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी एक्शन सीन से पहले स्टंट टीम की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। इस फैसले को फिल्म इंडस्ट्री के लिए अहम और जिम्मेदार पहल माना जा रहा है।

जो कलाकार पर्दे पर धमाकेदार एक्शन करते हैं, वे अक्सर अपनी जान को खतरे में डालते हैं। हालांकि, ऐसे स्टंट आर्टिस्टों को ना तो पर्याप्त शोहरत मिलती है और ना ही उतनी बड़ी कमाई। यही कारण है कि अक्षय कुमार इस मुद्दे को लेकर हमेशा सजग और संवेदनशील रहे हैं। अब एक बार फिर अक्षय कुमार ने इन मेहनती और बहादुर कलाकारों के लिए महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने भारत के करीब 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन के लिए बीमा कवर की व्यवस्था की है। यह बीमा इन कलाकारों को किसी दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा। अक्षय कुमार के इस कदम की फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी एक सच्चे 'हीरो' हैं।

मशहूर स्टंट प्रोफेशनल विक्रम सिंह दहिया ने अक्षय कुमार की सराहनीय पहल को लेकर जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया, अक्षय की पहल के चलते अब करीब 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य बीमा कवर के दायरे में आ चुके हैं। इस बीमा योजना के तहत, 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। खास बात यह है कि चाहे चोट सेट पर लगे या सेट से बाहर, यह पॉलिसी इलाज का खर्च उठाएगी। यह उन स्टंट कलाकारों के लिए एक बड़ी राहत है, जो हर दिन जान जोखिम में डालकर काम करते हैं।

जान गंवाने वाले एस. एम. राजू तमिल फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवी स्टंट आर्टिस्ट थे। वे वर्षों से कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके थे। उनके निधन ने इंडस्ट्री को झकझोर दिया है और ऐसे में अक्षय कुमार की यह पहल एक जरूरी और समयानुकूल कदम मानी जा रही है।

स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान एसयूवी कार चला रहे थे। सीन के मुताबिक उन्हें एक रैंप पर चढ़ना था, लेकिन इस दौरान कार असंतुलित हो गई और पलटकर नीचे गिर गई। गिरते ही कार का अगला हिस्सा ज़मीन से जोरदार टकराया। इस भयावह हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि राजू को कार से बाहर निकाला जा रहा है। अफसोस की बात यह है कि यह हादसा इतना भयानक था कि राजू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके साथियों को गहरे शोक में डुबो दिया है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे