Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 17 जुलाई (हि.स.) हरोली पुलिस ने साईबर सेल की मदद से गुम हुए दो ओर लोगों के फोन ढूंढ निकाले हैं। जिनकी कीमत 29 हजार के करीब बताई जा रही है। ढूंढे गए फोन उनके मालिकों के सुपुर्द भी कर दिए गए हैं। वहीं खोये हुए फोन मिलने से लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। जिसके लिए लोगों ने हरोली पुलिस का भी धन्यावाद किया है। जबकि वर्ष 2024 में हरोली पुलिस ने 13 लोगों के छह लाख की कीमत के फोन ढूंढ निकाले थे।
खड्ड के हलवाई कृष्णचंद ने बताया कि उसका रेडमी का फाईव जी फोन दो दिसंबर 2024 को गुम हो गया था। वहीं दूसरी शिकायतकर्ता मनमोहन कौर निवासी पंजाबर का फोन 21 जनवरी 2025 को गुम हुआ था। इन दोनों शिकायतकर्ताओं के फोन वापिस मिल गए हैं। गुम हुए फोन्स को ट्रेस करके पुलिस ने इन्हें कानूनी कार्रवाई पूरी करके अपने कब्जे में लिया और मालिकों को सौंप दिए। यदि आपका फोन कहीं गुम हो जाता है तो उसे ढूंढने के लिए आपके पास उसका आईएमईआई(इंटरनेशनल मोबाईल इक्यूपमेंट आईडेंटिटी) नंबर होना अनिवार्य है, जो कि हर फोन के डिब्बे पर लिखा होता है। इसके कारण ही आपके फोन की लोकेशन ट्रेस हो पाती है। अगर आपके पास ये नंबर नही है तो आपका फोन मिलना मुश्किल है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा कि हरोली पुलिस थाना की टीम ने दो ओर लोगों के फोन ढूंढकर उन्हें सौंप दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल