Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 17 जुलाई (हि.स.)। ऊना पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक कृषि सेवा सहकारी सभा सोसायटी में करीब 4.84 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया है। को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर सर्विस सोसाईटी लिमिटड के प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने सोसायटी सचिव के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सोसायटी के प्रधान ने बताया कि सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ऊना व प्रबंधक कमेटी द्वारा करवाए गए विशेष ऑडिट व वर्ष 2022 से 2024 के वार्षिक ऑडिट के अंकेक्षण प्रस्तुत किए गए। जिसमें सभा के कार्यकलापों में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं पाई गई। उपरोक्त वर्षों के अंकेक्षण के उपरांत यह पाया गया कि सभा के निलबिंत सचिव ने उक्त कृषि सेवा सहकारी सभा सोसायटी में सचिव पद पर रहते हुए वर्ष 2000 से लेकर 2024 तक जाली दस्तावेज तैयार करके कुल 4,84,52,730.69 रुपए का गबन किया है। सोसायटी प्रधान ने बताया कि प्रबंधन कमेटी ने सचिव को उक्त राशि की अदायगी के लिए नोटिस भी सर्व किया था, लेकिन उसने इसके बावजूद कोई राशि वापिस नहीं की।
बतां दे कि जिला ऊना में सहकारी सभा में हेरोफेरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिला ऊना की कई सोसायटियों में गबन के मामले सामने आ चुके है। लगातार ऐसे मामले सामने आने से विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है।
उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर सोसायटी सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन तफ्तीश में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल