उपराष्ट्रपति ने यमुना वाटिका और बांसेरा पार्क का दौरा किया, बोले- देश ने की एक दशक में उल्लेखनीय प्रगति
सराय काले खां स्थित यमुना वाटिका और बांसेरा पार्क का दौरा करते उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उसकी पत्नी सुदेश धनखड़


नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दिल्ली विकास प्राधिकरण के सराय काले खां स्थित यमुना वाटिका और बांसेरा पार्क का दौरा किया। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी का यहां स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने पिछले एक दशक में अर्थव्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस दौरान देश दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में देश का तेजी से विकास हुआ और देशवासियों को सड़कें, बिजली, गैस, शौचालय, इंटरनेट, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सेवाएं आसानी से मिल रही है।

धनखड़ ने उपराज्यपाल के किए कामों को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि पर्यावरण को लेकर दिल्ली में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने दिल्ली वालों से यमुना वाटिका और बांसेरा पार्क की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए भी कहा। यमुना वाटिका को दिल्ली का सबसे बड़ा और विशिष्ट हरित क्षेत्र माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव