प्रयागराज में पेड़ और घर गिरने से तीन लोगों की गई जान, एक घायल
प्रयागराज में हो रही बारिश का छाया चित्र


प्रयागराज, 17 जुलाई (हि.स.)। तेज हवाओं एवं बारिश के दौरान पेड़ की डाल एवं घर गिरने से अलग-अलग स्थानों एक लड़की समेत तीन लोगों की दबकर मौत हो गई। जबकि हादसे में मृत लड़की के पिता काे घायलावस्था में उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पहली घटना यमुनानगर के माण्डा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव की है। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मिट्टी से बना हुआ एक मकान तेज बारिश की वजह से अचानक गिर गया। इस दौरान घर में सो रही प्रिया यादव 18 वर्ष पुत्री कमलाशंकर यादव की दबकर मौत हो गई। जबकि बेटी की जान बचाने की कोशिश में कमलाशंकर पुत्र राजपति यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतिका प्रिया यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर राजस्व विभाग की भी टीम मौके पर पहुंची।

दूसरी घटना गंगानगर के हण्डिया थाना क्षेत्र के उस्मापुर सोनवर्षा गांव निवासी श्यामलाल 75 वर्ष स्वर्गीय मंगरु राम गुरुवार सुबह बारिश के दौरान घर में लेटा हुआ था। परिवार के लोग अन्य काम में लगे हुए थे। तेजहवा और बारिश के बीच अचानक घर के बगल स्थित पेड़ की डाल टूटकर दीवार पर जा गिरी और दीवार भी गिर गई। हादसे में दीवार से दबकर श्याम लाल की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। तीसरी घटना नगर क्षेत्र के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में सादियाबाद मोहल्ले में गुरुवार सुबह पेड़ की डाल गिरने से सिंचाई विभाग के कर्मचारी अजय कुमार 53 वर्ष पुत्र काली सहाय की जान चली गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल