Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंपावत, 17 जुलाई (हि.स.)। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने लोहाघाट फायर स्टेशन के पास स्थित अस्पताल परिसर की नई बनी बाउंड्री वॉल की पोल खोल दी। मात्र दो महीने पहले बनी दीवार बीम सहित भरभराकर गिर गई, जिससे लोहाघाट थानाध्यक्ष का वाहन, अग्निशमन विभाग का वाहन व फायरकर्मी भरत सिंह की कार क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही महिला फायर कर्मियों की बैरक व फायर स्टेशन का गैराज भी गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यह दीवार उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड मंडी भवन रुद्रपुर ने स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर बनवाई गई थी। स्थानीय लोगों और फायर स्टेशन प्रभारी हंसदास सागर ने दीवार की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक ही बारिश में दीवार का गिरना निर्माण की खामियों को उजागर करता है।
प्रभारी के अनुसार, गनीमत रही कि कोई महिला फायर कर्मी हादसे का शिकार नहीं हुई, लेकिन भारी नुकसान हुआ है। निर्माण संस्था द्वारा दीवार में भारी भरकम बीम को मात्र दो फीट की गहराई पर खड़ा किया गया था, जिससे दबाव बढ़ा और यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी