Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 17 जुलाई (हि.स.)। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबंधित अखिल भारतीय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राज्य चैयरमैन देवेंद्र दहिया और जिला प्रधान विकास टुटेजा की अगुवाई में गुरूवार को जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई से मिला और उन्हें अपनी मांगों के संबंध में निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा एवं जिला उपायुक्त फतेहाबाद के नाम ज्ञापन दिया। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कानूनी सलाहकार दलीप बिश्नोई एवं जिला कोषाध्यक्ष पवन चमारखेड़ा ने बताया कि शिक्षा विभाग के नवीनतम आदेशों के अनुसार एक ही कैंपस में चल रहे स्कूलों की संयुक्त विद्यालय प्रबंधन समिति बनेगी। शिक्षा विभाग का यह आदेश अव्यवहारिक एवं अनुचित है, जिससे प्राथमिक विद्यालयों को भविष्य में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि प्राथमिक विद्यालयों के विकास के लिए ग्रांट राशि सीधे एसएमसी के खाते में आती है और अभी भी बहुत से स्कूलों के आचरण एवं वितरण अधिकारी की लापरवाही के कारण प्राथमिक विद्यालयों को मिलने वाली सरकारी ग्रांट लैप्स हो जाती है। इसके अतिरिक्त प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला उपायुक्त के नाम दिए ज्ञापन के बारे में जिला उपप्रधान राकेश मदान ने बताया कि जिला फतेहाबाद में बीएलओ की ड्यूटी अधिकतर प्राथमिक शिक्षकों की लगाई गई है जबकि प्राथमिक शिक्षकों को पूरा दिन विद्यार्थियों को पढ़ाने कर साथ साथ स्कूल के अन्य कार्य भी स्वयं करने होते हैं और उनका कोई फ्री पीरियड नहीं होता। प्राथमिक शिक्षक विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी नींव मजबूत करने का कार्य करता है। प्राथमिक शिक्षक संघ मांग करता है कि प्राथमिक अध्यापकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करके उन्हें विद्यार्थियों के भविष्य की नींव मजबूत करने दिया जाए और बीएलओ का कार्य अन्य विभागों के कर्मचारियों को दिया जाए। अगर बीएलओ का कार्य शिक्षकों को दिया भी जाता है तो जेबीटी, मास्टर और लेक्चरर को बराबर अनुपात में दिया जाए। इस अवसर पर जिला संगठन सचिव अनूप गोरा, खण्ड फतेहाबाद से प्रधान अशोक मिघानी, सचिव रोहताश कुमार, कोषाध्यक्ष शमशेर सिंह दिनेश मैहता, खण्ड भट्टू से प्रधान अजित छाबा, संजय बिश्नोई, खण्ड रतिया से प्रधान पवन पचार, सुपेन्द्र सिंह, अनिल जांगड़ा, खण्ड टोहाना से नवीन भाटिया, विनोद कुमार और खण्ड जाखल से हरजीत बीका मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा