Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- राष्ट्रपति ने महापौर और नगर निगम अध्यक्ष को किया सम्मानित, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
उज्जैन/भोपाल, 17 जुलाई (हि.स.)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में उज्जैन शहर को 03 से 10 लाख जनसंख्या की श्रेणी में सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार मिला है। गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर महापौर मुकेश टटवाल और नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देश में अपनी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी सफाई मित्रों, नगर के समस्त नागरिकों को अपनी विशिष्ट सहभागिता, जनप्रतिनिधियों महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं समस्त पार्षदों, नगर निगम में कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई और शुभकानमाएं दी है, साथ ही नगर के समस्त नागरिकों को अपनी विशिष्ट सहभागिता से स्वच्छता सर्वेक्षण में इस उपलब्धि को दिलाए जाने पर आभार व्यस्त किया है।
उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार सुपर स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया है, जिसमें इंदौर के साथ ही उज्जैन का नाम भी सम्मिलित है। सुपर स्वच्छता लीग में पुर्व वर्षों में राष्ट्रपति से स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त कर चुके निकायों को रखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर