Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- इंदौर, उज्जैन, भोपाल, देवास, बुदनी और शाहगंज को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, जबलपुर-ग्वालियर को मिलेगा मिनिस्ट्रियल अवार्ड
भोपाल, 17 जुलाई (हि.स.)। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 का पुरस्कार समारोह आज नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है। समारोह में मध्य प्रदेश के आठ शहरों इंदौर, उज्जैन, बुदनी, भोपाल, देवास, शाहगंज, जबलपुर एवं ग्वालियर को उनके उत्कृष्ट स्वच्छता प्रयासों के लिए विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के विजेता शहरों के गौरवशाली पलों के साक्षी बनने के लिये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू उपस्थित रहेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि प्रदेश के इंदौर, उज्जैन एवं बुदनी को सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी, भोपाल, देवास और शाहगंज को राष्ट्रपति पुरस्कार, जबलपुर को विशेष श्रेणी एवं ग्वालियर को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग और खुले में शौच से मुक्त शहरों की श्रेणियों (ओडीएफ प्लस प्लस, वॉटर प्लस) के परिणाम भी इसी दिन जारी किए जाएंगे। इस वर्ष का सर्वेक्षण “रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल” की थीम पर आधारित था।
इसमें शहरी स्वच्छता और सेवा स्तर का आंकलन करने के लिए एक सजग, संरचित दृष्टिकोण अपनाया गया है, जिसमें 54 संकेतकों सहित 10 सुपरिभाषित मापदंडों पर शहरों में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन के आधार पर लगभग 3 हजार से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा 45 दिनों तक देशभर के लगभग 4500 से अधिक शहरों के प्रत्येक वार्ड का गहन निरीक्षण किया गया। स्वच्छता के विभिन्न मापदण्डों में समावेशिता, पारदर्शिता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता सहित 11 लाख से अधिक घरों का मूल्यांकन किया गया। यह राष्ट्रीय स्तर पर शहरी जीवन और स्वच्छता के मायने को समझने के लिए एक व्यापक और दूरगामी दृष्टिकोण को दर्शाता है। वर्ष-2024 के स्वच्छ सर्वेक्षण के मूल्यांकन में लगभग 14 करोड़ देशवासियों द्वारा प्रत्यक्ष संवाद, स्वच्छता ऐप, माईगव और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना फीडबैक भी दिया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी विजेता शहरों को बधाई दी है। उन्होने अपने संदेश में इस उपलब्धि के लिए सभी सफाई मित्रों, नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों, कर्मचारियों, अधिकारियों और सभी सहयोगियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता का जो संकल्प लिया है, उसमें मध्य प्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।’ समारोह में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, भोपाल महापौर मालती राय, ग्वालियर महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह और देवास महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। इनके साथ बुदनी नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता अर्जुन मालवीय एवं शाहगंज अध्यक्ष सोनम भार्गव भी अपने टीम सदस्यों के साथ पुरस्कार समारोह में उपस्थित रहेंगी। नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे, मिशन संचालक डॉ. परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के साथ इस समारोह में शामिल हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर