Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोपोर, 17 जुलाई (हि.स.)। अलगाववादी-आतंकवादी तंत्र को ध्वस्त करने के निरंतर प्रयास में सोपोर पुलिस ने बादामी बाग, सोपोर निवासी आबिद नबी कचरू पुत्र गुलाम नबी कचरू के आवास पर तलाशी अभियान चलाया।
यह तलाशी गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 10 और 13 के तहत प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम लीग से संबंधों के लिए दर्ज एफआईआर संख्या 09/2024 के संबंध में ली गई।
सभी कानूनी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मजिस्ट्रेटों और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई तलाशी के दौरान प्रतिबंधित संगठन से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई और उसे ज़ब्त कर लिया गया।
यह कार्रवाई सोपोर पुलिस के व्यापक अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य अलगाववाद को बढ़ावा देने या राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की पहचान करना और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह