Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 17 जुलाई (हि.स.)। हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ थीम के तहत इस वर्ष जुलाई माह में उत्तराखंड में हरेला पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सीमांत मुख्यालय, एसएसबी रानीखेत और एसएसबी कैंप डोईवाला की 14वीं वाहिनी के अधिकारियों व जवानों ने राज्य को हरित बनाने का संकल्प लिया।
पर्यावरणविद डॉ. अनिल प्रकाश जोशी के मार्गदर्शन में कार्यरत सोसायटी फॉर एनवायरनमेंट एंड रूरल डेवलपमेंट ने 14वीं वाहिनी को पौधे उपलब्ध कराए। पौधारोपण अभियान-2025 के तहत द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में उप कमांडेंट टीएस खोंगसाई, निरीक्षक सुशील कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक सतीश बहुगुणा और जवानों ने सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।
आलोक कुमार ने जवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करना है, जो जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।इस अवसर पर सोसायटी के अजय कृष्ण भटारा, जंग बहादुर सिंह पथनी, कुंवर सिंह चौहान, चेतन सिंह, दीपांशु बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल