एसपी की सख्ती से फर्जी लाइसेंस कांड उजागर, 'विशाल गन हाउस' संचालक इन्द्रजीत कुमार गिरफ्तार
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी और गिरफ्तार मालिक


पूर्णिया, 17 जुलाई (हि.स.)। पूर्णिया पुलिस ने वर्ष 2024 में हाजीपुर में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए फर्जी लाइसेंस के जरिए कारतूस बेचने वाले गन हाउस संचालक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति इन्द्रजीत कुमार, 'विशाल गन हाउस' (पूर्णिया) का संचालक है, जो सरकारी लाइसेंस पर हथियार और कारतूस बेचने का कार्य कर रहे थे।

जांच में सामने आया कि इन्द्रजीत कुमार ने एक मृतक लाइसेंसधारी के नाम पर जानबूझकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर 90 कारतूस बेचे, जिनका उपयोग बाद में हाजीपुर में एक आपराधिक घटना में किया गया, जिस व्यक्ति के नाम पर लाइसेंस बना था, उनकी मृत्यु जुलाई 2024 में हो चुकी थी, इसके बावजूद इन्द्रजीत कुमार ने 2025 में उन्हीं के नाम पर कारतूस बेचे।

पुलिस ने इसे गंभीर लापरवाही और फर्जीवाड़ा मानते हुए इन्द्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक पूर्णिया द्वारा जिला प्रशासन को लाइसेंस रद्द करने हेतु अनुशंसा की गई है।

जब इन्द्रजीत कुमार से इस विषय में बात की गई तो उन्होंने कहा, मैंने लाइसेंस नंबर देखकर ही कारतूस बेचे, जो सरकारी रजिस्टर में दर्ज है। हमारे पास यह सुविधा नहीं होती कि तुरंत यह सत्यापित कर सकें कि लाइसेंस वैध है या नहीं, क्योंकि ऑनलाइन सिस्टम अभी प्रारंभ नहीं हुआ है। यदि कोई लाइसेंस नंबर रजिस्टर में दर्ज होता है, तो हम लोग उसे वैध मानते हैं और उसी आधार पर कारतूस बिक्री करते हैं। मैंने कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया है।

पुलिस ने कारतूस की खरीद-बिक्री से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किए हैं।पूर्णिया एसपी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि अब लाइसेंसी दुकानों में हो रही अनियमितताओं पर भी कड़ी निगरानी और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह