भूकंप से तीसरी बार हिली रोहतक की धरती
रात 12 बजकर 46 मिनट पर आया भूकंप, नींद से जागे लोग गांव भालौठ भूकंप का केंद्र, लोगों में दहशत का माहौल। रोहतक, 17 जुलाई (हि.स.)। रोहतक में तीसरी बार फिर भूकंप आया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, हालांकि अभी तक भूकंप से जान माल की क
भूकंप से तीसरी बार हिली रोहतक की धरती


रात 12 बजकर 46 मिनट पर आया भूकंप, नींद से जागे लोग

गांव भालौठ भूकंप का केंद्र, लोगों में दहशत का माहौल।

रोहतक, 17 जुलाई (हि.स.)। रोहतक में तीसरी बार फिर भूकंप आया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, हालांकि अभी तक भूकंप से जान माल की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन बार-बार आ रहे भूकंप से लोगों का मानना है कि कोई बड़े नुकसान करना अंदेशा बना हुआ है ।

बुधवार रात करीब 12 बजकर 46 मिनट पर तेज गति से भूकंप आया, जिससे लोग नींद से उठकर घरों से बाहर आ गए। लोगों का कहना कि तीसरी बार भूकंप आया है और आसपास ही भूकंप का केंद्र रहता है। इस बात का डर है कि कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। पिछले करीब दस दिन में अब तीसरी बार भूकंप आया है और इस बार भूकंप का केंद्र भी गांव भालौठ है। रात को भूकंप की तीव्रता 3.6 आंकी गई है, इससे पहले भी जो भूकंप आया था उनकी तीव्रता भी इतनी रही है। बार-बार आ रहे भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल