Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 17 जुलाई (हि.स.)। रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए गाड़ी संख्या 22361-22362 राजेन्द्र नगर (ट.)-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि इसके अंतर्गत 18 जुलाई को गाड़ी 03261 राजेन्द्र नगर (ट.)-नई दिल्ली तथा 19 जुलाई को गाड़ी 03262 नई दिल्ली-राजेन्द्र नगर (ट.) उद्घाटन विशेष रेलगाड़ी के रूप में चलेगी। गाड़ी संख्या 22361-22362 राजेन्द्र नगर (ट.)-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा रहेगी।
पीआरओ ने बताया कि नियमित गाड़ी संचालन राजेंद्र नगर से 11ः45 से चलकर पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, न्यू वेस्ट केबिन, सूबेदारगंज, गोविन्दपुरी, चिपियाना बुजुर्ग, गाजियाबाद होते हुए 19ः10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह नई दिल्ली से 6 बजे प्रस्थान कर 11ः45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी 2, सामान्य 11, स्लीपर 8, भोजनयान 1 सहित कुल 22 कोच होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र