प्रयागराज समेत दस जनपदों में अगले तीन घंटे के मध्य बारिश की संभावना
प्रयागराज, 17 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग ने आने वाले तीन घंटे के मध्य प्रयागराज समेत 10 जनपद में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की सजंभावना जताई है। हालांकि प्रयागराज में बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उत्तर प्रदेश मौसम वि
प्रयागराज में हो रही बारिश का छाया चित्र


प्रयागराज, 17 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग ने आने वाले तीन घंटे के मध्य प्रयागराज समेत 10 जनपद में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की सजंभावना जताई है। हालांकि प्रयागराज में बारिश हो रही है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन घंटे में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवाओं एवं मेघगर्जन के साथ उत्तर प्रदेश के बांदा, भदोही, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, बहराईच, बलरामपुर, बाराबंकी, गोंडा में बारिश होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल